
FEATUREDउत्तर प्रदेश
शर्म झिझक को छोड़ो अपनी बात को बोलो, विकास दुबे के विकरु गाँव मे लगी महिला चौपाल।
कानपुर ।
शर्म झिझक को छोड़ो अपनी बात को बोलो, विकास दुबे के विकरु गाँव मे लगी महिला चौपाल।
विकास दुबे के चर्चित विकरु गाँव मे लगी पहली बार महिला चौपाल।
चौपाल में पहुंची महिलाओं को उप जिला अधिकारी बिल्हौर आकांक्षा गौतम ने दिया नारा।
शर्म झिझक को छोड़ो अपनी बात को बोलो।
विकरू में आज एसडीएम बिल्हौर, सीओ बिल्हौर के उपस्थिति में महिला चौपाल का किया गया आयोजन।
महिला चौपाल की बात सुन कर आसपास की महिलाए भी मौके पर आई ।
महिलाओं को महिला हेल्प लाइन नम्बर सरकारी सहायता संबंधित योजना से कराया गया अवगत।
कुछ महिलाओं ने ग्राम समस्या का प्रार्थनापत्र दिया। जिसकी कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा अलग से की जायेगी।