
मजदूरी भुगतान के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, सेक्रेटरी नहीं आते, रुका गांव का विकास।
गुरमा, सोनभद्र ।
मजदूरी भुगतान के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन, सेक्रेटरी नहीं आते, रुका गांव का विकास। रॉबर्ट्सगंज सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के पंचायत भवन पर ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत मे कराये गये तमाम कार्यों के मजदूरी का भुगतान समेत अन्य समस्यो को लेकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।
सूचना पर ग्राम प्रधान ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो के जायज मांग का समर्थन करने की बात कही। प्रर्दशन कर रहे ग्रामीण का आरोप था की ग्राम पंचायत में कराए गए तमाम विकास कार्यों की मजदूरी माह फरवरी से लेकर अब तक बकाया है।
ग्राम पंचायत मे राजगीर मिस्त्री रमेश पुत्र रामदुलारे का कहना है कि देव स्थान का जगत निर्माण, हैंडपंप का फर्स, विद्यालय मे कार्य किया है, जो फरवरी से लेकर अब तक 21,000 रूपये बकाया है।
कमलेश पुत्र सोमारू राजगीर मिस्त्री का भी 26 दिनों की मजदूरी बकाया है। इसी तरह राजगीर मिस्त्री व मजदूरों का लगभग एक लाख रुपए बकाया की भुगतान की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत सेक्रेटरी गांव में नहीं आते हैं। जिससे राजगीर मिस्त्री समेत तमाम मजदूरो की मजदूरी का भुगतान बकाया पड़ा है। ग्रामीणो ने सेक्रेटरी के पंचायत भवन पर ना आने से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुम्ब रजिस्टर प्रमाण पत्र की छाया प्रति, उनको उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे ग्राम पंचायत की जनता परेशान है। जिससे उनके व ग्राम पंचायत की विकास नही हो पा रहा है।
ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव का कहना है की ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी व ब्लॉक के अधिकारीयों का विकास कार्य में रुचि नहीं लेने से तमाम कार्यो का मजदूरी बकाया भुगतान बकाया पड़ा है। जिले के अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने पर भी सेक्रेटरी व ब्लॉक के अधिकारियों में कोई सुधार नही हो पा रहा है। वह मनमानी रवैया अपनाए हुए है।
जिससे ग्राम पंचायत में कराए गए तमाम कार्यों का भुगतान नहीं कराया जा रहा है।जिससे ग्राम पंचायत का कार्य ठप पड़ा है। जनता परेशान है। जल्द ही जिलाधिकारी समेत जिले के आला अधिकारीगण से मिलकर शिकायत की जाएगी। जिससे रूके हुए बकाया का भुगतान होने के साथ विकास कार्यो मे तेजी आ सके।
