
नाली सफाई हेतु अपना दल (एस) नेता का विरोध प्रदर्शन।
नाली सफाई हेतु अपना दल (एस) नेता का विरोध प्रदर्शन। सोमवार को खैरटिया की ओम चौराहे पर नालियों की सफाई ना होने के कारण अपना दल एस (APNA DAL) के जिला उपाध्यक्ष (पंचायत मंच) के शिवदत्त दुबे के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन किया गया।
शिवदत्त दुबे ने बताया कि नालियां बिल्कुल जाम है। नालियों की कोई सफाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के प्रधान सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं। कल की बारिश में सड़कों का पानी कई दुकानों और घर में घुस गया। नालियों की सफाई के लिए ग्राम प्रधान बिल्ली मारकुंडी से कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक नालियों की सफाई नहीं हो पाई। नालियों की सफाई पर नहीं ध्यान दिया जा रहा है।
सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए हुए हैं, जो कि सरकार की मंशा के विपरीत काम किया जा रहा है और सरकार की छवि को खराब किया जा रहा है। यदि अति शीघ्र नालियों की सफाई नहीं की गई तो सारी ग्रामीण जनता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी ब्लाक चोपन प्रशासन की होगी।
इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य बलिराम केसरी, धर्मजीत जायसवाल, रविंदर यादव, फूलचंद, कमलेश, मिट्ठू जयसवाल, राम दरस सोनी, धर्मेंद्र मुख्तार, राम पुकार पासवान, बुद्ध सेन, मोनू जायसवाल, शेरू, दिनेश वर्मा सहित कई दर्जन लोग उपस्थित रहे।
