
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
घर से बारात के लिए निकले युवक की रेलवे पटरी पर मिला शव।
उमेश सागर की रिपोर्ट । शक्तिनगर (सोनभद्र) ।
घर से बारात के लिए सज-धज कर निकले युवक की सोमवार की सुबह शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर समीप रेलवे पटरी पर दो घरों में ट्रेन से कटे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कौन जानता था कि रविवार शाम को किसी बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक की अगले दिन अर्थी उठेगी।
शौच के लिए गए ग्रामीणों ने क्षत विक्षत स्थिति में रेलवे पटरी पर शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक की शिनाख्त हो सकी। मृतक का नाम राहुल सिंह पुत्र चंदन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी विंध्यनगर जिला सिंगरौली बताया जा रहा है।
मृतक के परिजन ने बताया कि बिंद नगर थाना के बगल में मस्जिद मोहल्ले से मृतक राहुल सिंह सज धज कर बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था और आज सुबह जब देर तक घर नहीं लौटा तो, खोजबीन करने से पता चला कि शक्ति नगर थाना में ट्रेन से कटने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसे पहुंचकर परिजनों ने देखा तो सबके होश उड़ गए और रो-पुकार करते हुए शव का शिनाख्त किया।