
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल पहुंची सेवा कुंज आश्रम, तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां।
सोनभद्र पुलिस लाइन हेलीपैड से उड़ान भरकर बभनी चपकी सेवा आश्रम हेलीपैड पहुंची राज्यपाल।
आदिवासी नृत्य करमा की प्रस्तुति के साथ स्वागत हुआ राज्यपाल का।
भारत माता व भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया राज्यपाल ने।
जिले के बभनी के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची महामहिम राज्यपाल।
मंच पर उप्र राज्य मंत्री संजीव गोंड़, राज्यसभा सांसद रामशकल व दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड़ सहित काशी विद्यापीठ कुलपति, सेवा समर्पण संस्थान अध्यक्ष आदि रहे।
