
सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी व बहन घायल। SONBHADRA BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में दर्शन करके लौट रहे बाइक सवार पति की मौके पर दर्दनाक मौत और बाइक पर पीछे बैठी पत्नी व बहन गंभीर रूप से घायल जिनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत रफ्तार की कहर ने सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार जुगल से माता का दर्शन करके लौट रहे एक बाइक सवार की बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक सूरज कुमार उम्र 24 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी सूरज कुमार की पत्नी मनीषा व बहन अमरावती को गंभीर चोटें आई।

स्थानीय लोगों की मदद से 108 बार सूचना देने के बाद सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल मनीषा व अमरावती को सोनभद्र जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
रफ्तार के कहर ने सड़क दुर्घटना में नवदंपति की जिंदगी को वीरान कर दिया। हंसते खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। लंबी उम्र की कामना लेकर माता के दर्शन उपरांत लौट रहे बाइक सवार की बोलेरो से आमने-सामने सीधी टक्कर में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हृदय विदारक घटना को सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
