
सोनभद्र : परनी में बनेगा जननायक कर्पूरी ठाकुर दक्षिणांचल विश्वविद्यालय।
सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील ब्लॉक म्योरपुर अंतर्गत परनी गांव में जननायक कर्पूरी ठाकुर दक्षिणांचल विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ की अध्यक्षता में सभा बुलाई गई। जहां सोनभद्र जिले के परनी गांव में श्री सेवादास आनंदानंद सरस्वती महाराज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर दक्षिणांचल विश्वविद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया। सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों व ग्रामीणों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए ग्राम सभा की जमीन सुरक्षा से विश्वविद्यालय निर्माण हेतु देने का समर्थन किया।

सोनभद्र जिला भौगोलिक दृष्टि से विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है और आजादी के बाद से जिले में एक भी विश्वविद्यालय ना होने के कारण सोनभद्र जिले का मूल आदिवासी गिरीवासी वनवासी समाज शैक्षणिक रूप से पिछड़ता गया। अब गाजीपुर भंवरकुंड के संत श्री सेवादास आनंदानंद सरस्वती द्वारा जिले के दक्षिणी क्षेत्र दुद्धी के परनी गांव में मेडिकल कॉलेज सहित विश्वविद्यालय बनाने का बीड़ा उठाया गया है।
सोनभद्र के म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ की अध्यक्षता में हुई परनी गांव की बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर दक्षिणांचल विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव का निर्णय लिया गया है। यदि विश्वविद्यालय खोलने का सपना साकार होता है तो सोनभद्र के सुदूर आदिवासी अंचल क्षेत्रों में शिक्षा का विस्तार होगा और जनपद से सटे 4 राज्यों का केंद्र बिंदु होने के कारण सभी आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा जागृति फैलेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान जगनारायण, उमाशंकर सिंह, बंधु राम, आशीष यादव, रामसूरत, सकुंती देवी, भगवान सिंह, सुरेश गुप्ता, संतोषी कुमारी, राजकुमार, दिनेश शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
Sonbhadra: Jananayak Karpoori Thakur Dakshinachal University will be built in Parni.
