
20 मई को आंबेडकर नगर में चलेगा बुलडोजर, मजिस्ट्रेट नियुक्त।
20 मई को आंबेडकर नगर में चलेगा बुलडोजर, मजिस्ट्रेट नियुक्त। एनसीएल खड़िया परियोजना की सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर बनाए गए मकान व दुकान को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराने हेतु मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व तिथि की घोषणा कर दी गई है। 20 मई को शक्तिनगर के आंबेडकर नगर में बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है।

एनसीएल खड़िया प्रबंधन द्वारा उप जिलाधिकारी दुद्धी सोनभद्र को सरकारी भूमि खाली कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी ने 20 मई को आंबेडकर नगर में कब्जा मुक्त की कार्रवाई हेतु मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व तिथि की घोषणा कर दी है। पिपरी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी को पर्याप्त पुलिस बल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।
Also Read:- अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर का रुख आंबेडकर नगर की ओर?
कुछ दिन पूर्व ही शक्तिनगर बस स्टैंड मार्केट में राहुल पैलेस होटल सहित आसपास की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था। जिसके बाद से आमजन में डर व्याप्त था कि अगला बुलडोजर किस के मकान पर चलेगा। सस्पेंस को खत्म करते हुए 20 मई की तिथि का निर्धारण कब्जा मुक्त के लिए कर दिया गया है। साथ ही पूर्व में 20 मई को ही खड़िया बाजार में भी 18 लोगों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त की कार्रवाई हेतु मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
अब देखना है कि 20 मई को बुलडोजर किस-किस जगह चलेगा?
