
NTPC : कालोनी मे हुए चोरी मे कार बरामद, चोरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी ।
NTPC: Car recovered in theft in the colony, raids are on to nab the thieves.
NTPC: Car recovered in theft in the colony, raids are on to nab the thieves. एनटीपीसी शक्तिनगर आवासीय परिसर में बीते दिनों कार समेत लाखों के जेवरात व अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गये थे। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम लगाकर चोरी की घटना को तत्काल पर्दाफाश करने का निर्देश दिया था। एसओजी टीम व पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र के हर चौराहे पर नजर बनाए हुए थी। रेणुकूट रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के मध्य कार को छोड़कर चोर फरार हो गये थे। एक-एक गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा व एसओजी टीम ने शनिवार की देर रात रेणुकूट से कार बरामद कर लिया तथा फरार चोरों के धरपकड़ के लिए अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय कर लगातार दबिश दी जा रही है।

उक्त प्रकरण में जानकारी अनुसार मकान मालिक रामबली निवास आवास संख्या VI-B-11 एनटीपीसी एमजीआर में असिस्टेंट पद पर तैनात है। अपने मूल निवास वाराणसी, किसी जरूरी कार्य हेतु सपरिवार गये थे। बीते 5 मई को अज्ञात चोरो ने घर के समान, जेवरात सहित कार पर हाथ साफ कर दिया था। जिसकी जानकारी पड़ोसी एपी पटेल के माध्यम से रामबली को मिली सूचना मिलते ही आनन फानन सोमवार देर रात रामबली अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो देखा कि बाहर व अंदर का दरवाजा खुला हुआ था।
अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गोदरेज की अलमारी का दरवाजा निकाल कर चोरों ने उसमें रखे लाखों के कीमती सोने के जेवरात, चैन, अंगूठी के साथ चांदी के भी जेवरात चुरा लिये। मिक्सी मशीन, कीमती बर्तन, नये कपड़े व अन्य सामान भी गायब पाया गया। बाहर बाउंड्री वाल के अंदर खड़ी कार नंबर UP 64 N 7221 भी नदारद थी। गली में स्थित दरवाजे को काटकर कुंडी खोल कर चोर अंदर प्रवेश किए थे। पुलिस के पड़ताल में सोमवार को 4:08 मिनट पर कॉलोनी गेट नंबर 2 से कार बाहर निकलते हुए देखा गया था। कार के अंदर एक ही व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है, जिसकी पहचान में पुलिस लगी है।
शक्तिनगर थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि चोरी की लिखित सूचना मिली है। एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल एसओजी टीम की मदद से कार बरामद कर लिया गया है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
