
Campus BreakingFEATUREDउत्तर प्रदेशवाराणसीशिक्षासोनभद्र
23 मई से होगी काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं।
23 मई से होगी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस की परीक्षाएं।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनीता पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्नातक की परीक्षाएं 23 मई से 30 जून तक संपन्न होंगी।
काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस के कार्यकारी निदेशक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पूर्व में स्नातक वर्ग की जो परीक्षाएं कतिपय कारणों से स्थगित की गई थी, वे सभी परीक्षाएं आगामी 23 मई से 30 जून तक संपन्न होगी।
उन्होंने इसी क्रम में यह भी बताया की समस्त स्नातक के परीक्षार्थी नए टाइम टेबल का अवलोकन करें ताकि किसी तरह की कोई कठिनाई न हो।
