
पर्यावरण प्रदूषण को लेकर ग्राम प्रधान ने सौंपा ज्ञापन।
एनसीएल खड़िया व दुद्धीचुआ परियोजना पर्यावरण को कर रहे प्रदूषित।
(उमेश सागर की रिपोर्ट)। क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को लेकर चिल्काडाँड़ ग्राम प्रधान हीरालाल ने क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी टीएन सिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एनसीएल खड़िया व दुद्धीचुआ परियोजना द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि पुनर्वास बस्ती चिल्काडाँड़ से सटाकर एनसीएल खड़िया परियोजना द्वारा हॉलपैक रोड बना देने के कारण दिन भर कोयले की धूल उड़ते रहने से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है और दुद्धीचुआ परियोजना के कोयला परिवहन की गाड़ियों से अंबेडकर नगर बस्ती के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है।
कोयला खदानों द्वारा खदान से निकलने वाले कचरे को बलिया नाले में बहाया जा रहा है जिससे नाले के आसपास रहवासी क्षेत्रों में लोगों के जीवन पर संकट बन पड़ा है। काला पानी को देखकर पर्यावरण प्रदूषण की विभीषिका को समझा जा सकता है।
ग्राम प्रधान हीरालाल ने क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी से गुहार लगाई है कि क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाए जाएं, जिससे आम जनता के जीवन में कोयले की जहर को घुलने से रोका जा सके।