
बीएचयू छात्र नेता प्रिंस मिश्रा सुनील की अगुआई में परशुराम जयंती पर हुआ रक्तदान।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रिंस मिश्रा सुनील की अगुआई में परशुराम जयंती पर हुआ रक्तदान। परशुराम जयंती के अवसर पर सर सुंदर लाल अस्पताल (बीएच्यू) में छात्र नेता प्रिंस मिश्रा (सुनिल) की अगुआई में दर्जनों छात्रों ने रक्तदान किया। छात्रों ने परशुराम जी को याद करते हुए कहा की अन्याय और जुल्म के खिलाफ परशुराम जी का जीवन दर्शन सदैव लोगो का मार्गदर्शन करेगा।

सुभाष चंद्र बोस जी ने भी देश को आज़ाद करने के लिए यही रास्ता अपनाया था जो परशुराम जी ने उस समय आततायियों से पृथ्वी को मुक्त करने के लिए उठाया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों और सुभाष चंद्र बोस छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने हर वर्ष एवं जरूरत पड़ने पर सदैव रक्तदान के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रिंस मिश्रा (सुनिल), शिव विश्वकर्मा, रवि सिंह, शुभम पाण्डेय, उज्जवल तिवारी, अनिल मिश्रा, प्रवीण तिवारी, अनुराग, सुरज, मनु महराज सहित दर्जनों छात्रों ने रक्तदान किया।
