
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
सलखन फॉसिल्स पार्क में अचानक लगी आग।
A sudden fire broke out in Salkhan Fossils Park.
ऐतिहासिक धरोहर सलखन फॉसिल्स पार्क मे सोमवार की दोपहर अचानक आग की लपटें उठने से अफरा तफरी मच गयी। संयोग रहा कि समय से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग को पेड़ के पत्तों के टहनियों से पीट पीट कर काबू पा लिया। जिससे वन विभाग समेत स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली। सलखन के विश्व के एतिहासिक धरोहर जीवाश्म पार्क सुरक्षित बच गया।
वन दरोगा एसके दीक्षित ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के सामने बीड़ी या सिगरेट पी-कर फेंक देने से धुआं चिंगारी बनकर आग का रूप ले रही थी। उस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।
