
मध्यप्रदेशसिंगरौली
मनचलों की अब खैर नहीं, बेवजह पार्क में बैठना पड़ेगा भारी।
पुलिस ने मजनूओं का उतारा आशिकी का भूत।
मनचलों के आशिकी का भूत उतारते हुए महिला थाना ने बड़ी कार्रवाई की है। स्कूली छात्राओं और महिलाओं पर भद्दी फब्तियां कसने वालों के खिलाफ सिंगरौली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी शीतला यादव के नेतृत्व में सदर में ऑपरेशन मजनू चलाया गया। जिसमें पार्को व कोचिंग संस्थानों के बाहर बैठे मनचलों को धरपकड़ करते हुए सख्त चेतावनी देकर दोबारा बेवजह बैठने की मनाई करते हुए छोड़ दिया।

पार्को व कोचिंग संस्थानों के बाहर बैठे मनचलों को हिदायत देने के साथ ही उनके घर वालों को फोन पर वार्ता कर उनके पुत्रों की कारगुज़ारियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रथम गलती मान कर महिला थाना प्रभारी ने दोबारा न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया। इस पूरी कार्रवाई में प्रमुख रूप से महिला थाना प्रभारी शीतला यादव, सहायक उपनिरीक्षक आईपी वर्मा, आरक्षक शकुंतला यादव, रवि सिंह और हीरा रावत की भूमिका सराहनीय रही।
