
गोपालगंज – सांप के काटने से हुई किशोर की हुई मौत। झाड़ फूंक कराने के चक्कर में गई किशोर की जान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। सिधवलिया थाने के बखरौर गांव की है मामला।
गोपालगंज – 44 बोतल शराब के साथ बाइक एक सवार युवक गिरफ्तार। जादोपुर थाना की पुलिस ने जादोपुर बाजार में की कारवाई। थाना अध्यक्ष विक्रम कुमार ने दी जानकारी।
गोपालगंज – 2 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार। पूछताछ के बाद युवको को भेजे गए न्यायिक हिरासत में। नगर थाने की पुलिस ने की हरखुआ रोड में कार्रवाई।
गोपालगंज – शहर के मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर से हजारों रुपए की संपत्ति चोरी। सूचना मिलने पर मामले की जांच करने पहुंची नगर थाने की पुलिस। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुजारी ने दिया थाने में आवेदन।
