
सिद्धू मूसे वाला का मर्डर कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया, फेसबुक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली।
Sidhu Moose Wala was murdered by Goldie, a gangster sitting in Canada, took responsibility for the murder by posting a Facebook post.
सिद्धू मूसे वाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) पर मचे बवाल के बीच कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी नहीं फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। गायक से राजनेता बने सिद्धू मूसे वाला की हत्या कल हमलावरों ने मूसे वाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग कर कर दी थी। सिद्धू मूसे वाला की मौत मौके पर ही हो गई थी।
DGP Punjab Press Conference Live : pic.twitter.com/mBnMZFxnsu
— Punjab Police India (@PunjabPoliceInd) May 29, 2022
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के करीबी सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldi Barar) ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है। फेसबुक पोस्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि अकाली दल के एक नेता की हत्या की जांच में गायक का नाम सामने आया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि “मैं, सचिन विश्नोई धत्तारनवाली, लॉरेंस बिश्नोई समूह के साथ, सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं। उसका नाम विक्की मिददुखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या के संबंध में आया था और इसके बावजूद पंजाब पुलिस ने कुछ नहीं किया। यह फेसबुक पोस्ट पंजाबी में लिखा गया है।
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है और यह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी के रूप में जाना जाता है। हालांकि महामना न्यूज़ आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह फेसबुक पोस्ट स्वयं बराड़ द्वारा या उनकी ओर से उनके सहयोगियों द्वारा लिखा गया है।
वहीं पंजाब पुलिस ने भी सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के पीछे बिश्नोई गिरोह होने की पुष्टि करता है। पंजाब पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने मीडिया से कहा की इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप शामिल है। लकी, गिरोह के सदस्य ने कनाडा से जिम्मेदारी ली है।
सिद्धू मूसे वाला की हत्याकांड से पंजाब की राजनीति गर्म आई हुई है। विपक्ष का आरोप है कि वर्तमान सरकार में अपराधी बेलगाम होकर सड़कों पर घूम रहे हैं।
