
FACEBOOK : कौन आपकी प्रोफाइल में कर रहा ताक-झांक, इस TRICKS से पता लगाएं…
FACEBOOK : Who is prying into your profile, find out with this TRICKS...
FACEBOOK : कौन आपकी प्रोफाइल में कर रहा ताक-झांक, इस TRICKS से पता लगाएं… How to Check Who Visited Your Facebook Profile : वर्तमान परिदृश्य में सोशल मीडिया हर किसी के जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो गया है। आम चलन में सोशल मीडिया आने के बाद हर व्यक्ति के जीवन प्रभावित हुआ है। हम क्या कर रहे हैं, क्या सोच रहे हैं, हमें क्या पसंद और नापसंद है, हम कहां घूमने जा रहे हैं आदि बहुत सी चीजों को सोशल मीडिया पर दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं। वहीं कुछ लोग गुपचुप ढंग से दूसरे लोगों को ट्रैक करते हैं।

सोशल मीडिया आने के बाद कई लोग जासूसी रूप से दूसरे लोगों की सोशल मीडिया पर हर एक गतिविधि को मॉनिटर करते हैं। हम जान भी नहीं पाते की हमारी फेसबुक (Facebook) प्रोफाइल में सेंधमारी हो रही है। कई बार इसके गलत परिणाम भी निकल सकते हैं। एक खास ट्रिक से आप पता लगा सकते हैं कि फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल को कौन-कौन चोरी चुपके ट्रैक कर रहा है?

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को चुपके चुपके कौन देख रहा है? तो इस बात का पता लगाने के लिए आपको लैपटॉप या डेक्सटॉप की सहायता लेनी पड़ेगी। फिर आपको फेसबुक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको अपने टाइम लाइन पर जाना होगा। उस पर आने के बाद कहीं भी राइट क्लिक करके व्यू पेज सोर्स (View Page Source) के विकल्प का चुनाव करना होगा।

इसके अलावा यह काम Ctrl+U टाइप करके भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको कीबोर्ड (Keyboard) पर Ctrl+F दबाना होगा। फिर BUDDY_ID लिखकर सर्च करें। Buddy_id के आगे आपको 15 डिजिट का एक नंबर लिखा प्राप्त होगा। उस 15 डिजिट के नंबर को कॉपी करके ब्राउज़र (Browser) में Facebook.com/ProfileID (15 डिजिट का नंबर) सर्च करना होगा। सर्च करते ही आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर संबंधित व्यक्ति की प्रोफाइल खुल जाएगी, चोरी-चोरी आपके फेसबुक प्रोफाइल में सेंधमारी कर रहा है।
यह कुछ ऐसा आसान तरीका है जिसके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि कौन-कौन आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर विजिट करता है और आपके प्रोफाइल को ट्रैक कर रहा है। वर्तमान समय में जब हर व्यक्ति से जुड़ी अधिकतर जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक है तो सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी भेज कुछ आसान तरीकों से निभाया जा सकता है, जिसमें से यह तरीका एक है।
