
Miss World बनकर इतिहास रचने वाली लड़की की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं जो कभी 1500 रुपए के लिए मॉडलिंग किया करती थी। मिस वर्ल्ड (Miss World) बनने के बाद फिल्मों के ऑफर आने शुरू हुए और देखते ही देखते 1500 रुपए की मॉडलिंग करने वाली लड़की अब करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। एक आम घर परिवार की लड़की अपनी मेहनत के दम पर मिस वर्ल्ड (Miss World) के सफर तक पहुंची और कामयाबी की नई इबारत लिखी। जानना चाहते हैं नाम तो पढ़ें पूरी रिपोर्ट…
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उस लड़की ने पहली मॉडलिंग 1500 रुपए पर किया था और तब उनकी उम्र 18 साल की थी। इसके 2 साल बाद ही उस लड़की ने 1994 में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब जीता और पूरी दुनिया में उसके खूबसूरती की डंका बजने लगी। अब आप समझ गए होंगे, जी हां आप सही सोच रहे हैं, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की प्रभावशाली हस्तियों में गिनी जाने वाली बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय की।
20 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब जीतने से लेकर बॉलीवुड हॉलीवुड में भी ऐश्वर्या राय की अभिनय की जमकर तारीफ हुई। बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर सफल करियर की शुरुआत करने के साथ ही ऐश्वर्या राय की पहचान बॉलीवुड में प्रभावशाली अभिनेत्रियों में है और इस वर्ष कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय चारों तरफ छाई रहीं।
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और हॉलीवुड फिल्में भी अभिनय किया। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने अच्छी खासी कमाई की और विशाल संपत्ति की मालकिन बनी। एक आंकड़े के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 776 करोड़ रुपए है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की शादी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से हुई है, जो कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे हैं।
मिस वर्ल्ड (Miss World) रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ बच्चन परिवार के बंगले जलसा (Jalasa) में रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत लगभग 112 करोड रुपए है। दुबई से लेकर बांद्रा ऐश्वर्या राय का विला और आवासीय फ्लैट है। इस साल मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही बड़े बजट की फिल्म ऐतिहासिक महाकाव्य पोंनियिन सेलवन के साथ ऐश्वर्या राय (Miss World) वापसी करेंगी। सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
