
Campus Breaking
WHATSAPP : ग्रुप वॉयस कॉल में जुड़ सकेंगे 32 लोग, बड़ी फाइल शेयर की सुविधा।
व्हाट्सएप (WhatsApp) ने लगातार कस्टमर तक अपनी पहुंच व लोकप्रियता बनाए रखने हेतु अपने सेवाओं में बदलाव करती रहती है। ताजा बदलाव करते हुए व्हाट्सएप प्रबंधन ने ग्रुप वॉइस कॉल में 32 लोगों को एक साथ जोड़ने और 2 गीगाबाइट तक की फाइल को शेयर करने की सुविधा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही व्हाट्सएप ने कई और सुविधाएं देने की बात पर जोर दिया है। अभी तक मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हुए ग्रुप वॉइस कॉल (group voice call) में केवल 8 लोगों को जोड़ा जा सकता था और उपयोगकर्ताओं के बीच शेयर की जाने वाली फाइल का आकार 1GB से अधिक नहीं रहना चाहिए।
व्हाट्सएप चैट ग्रुप (WhatsApp group chat) एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा। एडमिन यदि कोई सामग्री डिलीट कर देता है तो वह सामग्री ग्रुप के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं देगी।
