
लायंस क्लब की अनूठी पहल, गर्मी से राहत को स्कूल को दिए 06 छत के पंखे।
शक्तिनगर। लायन्स क्लब, विद्युत विहार के सदस्यों द्वारा तारापुर खड़िया स्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व शिक्षकों को गर्मी से निजात दिलाने में सहयोग हेतु 06 छत के पंखों को वितरित किया गया। क्लब द्वारा पहले भी स्कूल के सभी विद्यार्थियों को स्वछता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वछता किट का वितरण किया जा चुका है।

स्कूल में शिक्षण कार्य हेतु लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर बेहतर वातावरण बनाने व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्राचार्य व शिक्षकों ने क्लब सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्विस चेयरपर्सन लायन केबी मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष व मंडल इंनर कैबिनेट सदस्य लायन एसपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष लायन ओपी बंसल, उपाध्यक्ष लायन सर्वेश सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान चिंतामणि जायसवाल, हेमंत मिश्र के अलावा अन्य सदस्य व क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।
