
सफल आयोजन के लिए मेला सेवा समिति हुई सम्मानित।
नवरात्रि मेला आयोजन समिति का हुआ सम्मान।
आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि में लगने वाले मासिक मेले के सफल आयोजन हेतु समापन उपरांत मेला सेवा समिति के सदस्यों को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस वर्ष निःशुल्क मेले का आयोजन मेला सेवा समिति का गठन कर किया गया था। मेला व मंदिर में नवरात्रि के दौरान बेहतरीन व्यवस्था हेतु सभी ने मेला सेवा समिति सदस्यों का अभिनंदन किया। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने समाज के सभी वर्गों, मेला सेवा समिति सदस्यों व मीडिया बंधुओं के उपस्थिति हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोरोना महामारी के बाद इस बार मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। वहीं जानकार बताते हैं कि देश के आजादी के पहले सन 1942 से चैत्र नवरात्रि में आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर परिसर में मेले का आयोजन होता रहा है। मेला सेवा समिति अध्यक्ष आशीष चौबे ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मां जगदंबा की कृपा से मेला सकुशल संपन्न हुआ और माता ज्वालामुखी की कृपा ही रही की इस बार चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी, छेड़खानी आदि घटना देखने सुनने को नहीं मिली। मेला सेवा समिति के सभी सदस्यों ने पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।
मेला सेवा समिति अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आशीष चौबे, पवन सोनी, अमित चंद्रवंशी, अमित कुमार, महानंद गिरी, संदीप मिश्र, रितेश शर्मा, मनोज चंद्रवंशी, कुंदन झा, अकाश कुमार, वीरेंद्र पाठक, उमेश सागर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नगर के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, मीडिया बंधु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा एवं संचालन सत्य प्रकाश सिंह ने किया।
