
यूपी में 6 महीने में निकलेगी बंपर भर्ती, योगी सरकार ने दिया यह आदेश-
प्रचंड बहुमत से जीत कर दोबारा सत्ता में आए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। “सबका साथ, सबका विकास” उद्देश्य का पालन करते हुए समाज के हर तबके का विकास करने में योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान देते हुए योगी सरकार ने यूपी में अगले 6 महीने में 10,000 पैरामेडिकल पदों की भारतीय निकलने की बात कही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद कहा “पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं।” कोविड-19 महामारी में हम सभी ने मेडिकल स्टाफ के महत्व को बहुत करीब से समझाओ जाना है। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से पूर्ण सुचिता के साथ अगले 6 महीने में 10000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी के निर्देश-
मुख्यमंत्री ने आगामी 100 दिनों के भीतर राज्य कर्मचारियों की पेंशन धारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर व व्यवस्थित करने की जरूरत है। एंबुलेंस के पहुंचने के क्विक रिस्पांस टाइम में सुधार किया जाए और 100 दिनों के भीतर 800 नयी एंबुलेंस शामिल किया जाए।
