
SONEBHADRA : एनसीएल बीना वर्कशॉप में लगी भीषण आग।
नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड की बीना परियोजना में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वर्कशॉप में भीषण आग की खबर पता चली। वर्कशॉप में रखें स्क्रैप व मशीनरी पार्ट में आग लगने से, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीना परियोजना वर्कशॉप में आग लगने की सूचना एनसीएल सिंगरौली हेड क्वार्टर पहुंचने से हड़कंप की स्थिति बनी रहीं।
सूत्रों की माने तो सेफ्टी विभाग की लापरवाही विकराल रूप का कारण हो सकती है। कबाड़ और मशीनरी को एक जगह रखने के कारण छोटी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते देखते समूचे वर्कशॉप से आग की लपटें उठने लगी। मौके पर मौजूद एनसीएल सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ ने आंशिक रूप से बड़े हादसे को टाल दिया, सिर्फ स्क्रैप में नुकसान होने की सूचना आ रही है और कीमती मशीनरी को आग से बचाने में एनसीएल बीना कामयाब रहा।
आग के विकराल रूप को देखते हुए एनसीएल बीना परियोजना अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आसपास के सभी फायर कंट्रोल रूमों को सूचना दे दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची 15 दमकल गाड़ियों ने आग पर लगभग काबू पा लिया है। वर्कशॉप में रखें स्क्रैप के साथ जंगल में भी आग फैल गई थी जिससे वन संपदा का भी नुकसान हुआ है।
एनसीएल बीना के वर्कशॉप में लगी भीषण आग।
आग लगने से एनसीएल बीना के कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
आग लगने की सूचना पहुंची एनसीएल सिंगरौली हेड क्वार्टर।
सेफ्टी विभाग की लापरवाही हो सकती है मुख्य कारण ।
वर्कशॉप में रखें स्क्रैप व मशीनरी पार्ट में भी लगी आग।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आंशिक रूप से आग पर पाया काबू, खबर लिखे जाने तक आग पर मूल रूप से काबू करने का प्रयास जारी था।
