
Crime NewsFEATUREDउत्तर प्रदेशबुलंदशहर
50 हज़ार का इनामी बदमाश सुनील उर्फ सवाल गिरफ्तार।
लंबे समय से पुलिस सुनील की कर रही थी तलाश। गुजरात में छिपकर जरायम कर रहा था सुनील।
बुलन्दशहर 50 हज़ार का इनामी सुनील उर्फ सवाल गिरफ्तार।
तीन वर्ष पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था सुनील।
15 जनवरी 2019 को कोर्ट में पेशी पर लाते समय बावरिया गैंग का सदस्य सुनील हो गया था फरार।
लंबे समय से पुलिस सुनील की कर रही थी तलाश। गुजरात में छिपकर जरायम कर रहा था सुनील।
बुलन्दशहर पुलिस और नोएडा एसटीएफ ने 50 हज़ार के इनामी बावरिया गैंग से ताल्लुक रखने वाले सुनील को किया गिरफ्तार।
