
मां ज्वालामुखी चैत्र नवरात्रि मेला : पीएसी जवानों का हुआ सम्मान।
आदि शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान मंदिर परिसर में उत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में सहयोग हेतु पीएसी जवानों का सम्मान मंदिर समिति की तरफ से मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा व लायंस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र भेंट कर किया गया।
पीएसी प्लाटून का नेतृत्व कर रहे दिवाकर राय ने सम्मान को ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य पुजारी श्लोकी प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अपने मंदिर में सेवा कर रहे 19 साल के अवधि के दौरान इस बार के चैत्र नवरात्रि में स्थानीय पुलिस प्रशासन व पीएसी बलों के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कारण एक भी चैन स्नैचिंग या चोरी की घटना घटित नहीं हुई। मां जगदंबा के दरबार में माता भगवती की असीम कृपा का कारण ही रहा कि अब तक मेला परिसर में भी एक भी चोरी की घटना सुनाई नहीं दी है।
लायंस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह व बजरंग दल जिला सहसंयोजक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पीएससी प्लाटून का नेतृत्व कर रहे दिवाकर राय को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनकी नवरात्रि के दौरान सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने माता ज्वालामुखी के दरबार में मत्था टेका, पहली बार निःशुल्क मेले का आयोजन करा रही मेला सेवा समिति के वॉलिंटियर्स के बेहतरीन व्यवस्था के कारण पता ही नहीं चला कि एक लाख लोगों की भीड़ कब आई और कब चली गई।
