
बेकाबू कोयला परिवहन ट्रेलर ने बिजली पोल को मारी टक्कर, विद्युत आपूर्ति बाधित।
बुधवार तड़के सुबह बेकाबू कोयला परिवहन की टेलर ने बोदरा बाबा समीप शक्तिनगर फीडर 11 केवी की विद्युत पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया, जिससे शक्तिनगर परिक्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह से बाधित है। बिजली पोल टूटने के कारण नाउ टोला, राजकिशन बस्ती, चिल्काडाँड़, पीडब्ल्यूडी मोड़, काली मंदिर, बस स्टैंड मार्केट और अंबेडकर नगर में सुबह लगभग 8 बजे से विद्युत आपूर्ति बाधित रही, स्थानीय अवर अभियंता ने मुस्तैदी दिखाते हुए 3 घंटे के अंतराल पर वैकल्पिक तौर पर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी है।
अवर अभियंता कन्हैया तिवारी ने फोन पर बताया कि अज्ञात ट्रेलर द्वारा बोदरा बाबा समीप बिजली के खंभे को धक्का मारकर तोड़ दिया गया, जिस पर स्थानीय थाने में अज्ञात ट्रेलर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और 3 घंटे की देरी बाद विद्युत बहाल कर दी गई है।
बोदरा बाबा समीप आए दिन कोयला परिवहन की गाड़ियों से बिजली के खंभे व तार टूटने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। अनियंत्रित ट्रेलरों के कारण हमेशा बिजली के खंभे टूटते रहते है। अवर अभियंता ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है कि रोड के किनारे खड़े गाड़ियों पर उचित कार्रवाई तय की जाए और समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियां निगरानी करें।
