
डा0 धर्मेंद्र कुमार पटेल को प्रथम पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि ।
नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में अध्यापकों, कर्मचारियों एव छात्र-छात्राओं तथा शुभचिंतकों की उपस्थिति के बीच नम आंखों से याद किया गया।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस, शक्तिनगर के पत्रकारिता विभाग वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ धर्मेंद्र कुमार पटेल का विगत वर्ष 11 अप्रैल को, कोरोना के कारण हृदय को झकझोर कर रख देने वाला असामयिक निधन हो गया था। इसी क्रम में उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर स्मृति शेष कार्यक्रम के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर काशी विद्यापीठ एनटीपीसी कैंपस शक्तिनगर के कार्यकारी निदेशक डा0 चंद्रशेखर सिंह ने पटेल जी के साथ अपने बिताए हुए लमहे को साझा करते हुए कहा कि डा धर्मेंद्र पटेल सदैव निष्ठा, ईमानदारी के साथ संस्था के हित की बात किया करते थे। हम दोनों एक अच्छे मित्र होते हुए एक साथ एनटीपीसी कैंपस में अध्यापन करने आए थे।
डा विनोद कुमार पांडेय ने धर्मेंद्र कुमार के साथ परीक्षा में सहायक केंद्रध्यक्ष के रूप में बिताए गए पलों को याद करते हुए कहा कि डाक्टर पटेल जी के अदम्य साहस को मैं सलाम करता हूं। डाक्टर प्रदीप कुमार यादव ने छात्र छात्राओं का सहयोग करने वाला अध्यापक के रूप में पटेल जी को अपनी भाव भीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उदय नारायण पांडेय ने धर्मेंद्र पटेल जुड़े कई संस्मरणों को लोगो के बीच नहाते हुए भावुक हो गए।
अन्य वक्ताओं में डा अनिल कुमार दुबे, डा महेश श्रीवास्तव, डा दिनेश कुमार, डॉ प्रभाकर लाल डॉ छोटेलाल प्रसाद, मुकेश सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डा मानिक चंद पांडेय ने किया। दो मिनट के मौन के साथ आयोजन समाप्त हुआ।
इस मौके पर डा नृपेंद्र सागर (प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा बस्ती), मदन लाल, प्रशांत कुमार, डा रणवीर सिंह, डा अविनाश दुबे, डा ओम प्रकाश यादव, डा रजनी कांत राम, डा अर्पणा त्रिपाठी, डा निशा कुमारी,श्रीमति अजय लक्ष्मी, डा राम कीर्ति सिंह, डा संतोष कुमार सिंह ,मुकेश कुमार, सिद्धार्थ, आनंद, अंबरीश, अमित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
