
FEATUREDइटावाउत्तर प्रदेश
डंपर और पिकअप में हुई भीषण भिड़ंत, दो की मौत, सात गंभीर रूप से घायल।
Fierce collision between dumper and pickup, two killed, seven seriously injured.
मुंडन संस्कार में शामिल होने के जा रहे परिवार की डंपर ओर मैक्स पिक अप में जोरदार टक्कर
पिता पुत्र की मौत, परिवार के 7 अन्य गंभीर घायल
इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में कानपुर हाइवे की घटना
सभी घायलो को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया भर्ती
हादसे में शिकार सभी नई दिल्ली में करते है काम काज
घायलों में तीन अन्य गंभीर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया ।
हादसे के शिकार सभी लोग नई दिल्ली से उन्नाव जा रहे थे । 16 अप्रैल को 2 साल के आदर नामक बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे सभी।
