
FEATUREDअयोध्याउत्तर प्रदेश
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा बृहद गौ संरक्षण केंद्र
अयोध्या, रुदौली । ब्रेकिंग न्यूज़ ।
गौ संरक्षण केंद्र में मरे सड़े गले गौवंशो का वीडियो हुआ वायरल।
खुले आसमान में तड़पते दिख रहे गौवंश।
गौशाला संचालक की लापरवाही गौशाले में मृत दिख रहे गौवंश।
गौशाले में मृत और आधे सड़े दिख रहे गौवंश।
जानकारी के अनुसार विकासखंड रुदौली के ऐहार गांव में बने बृहद गौ संरक्षण केंद्र का है वीडियो।
एडीएम रुदौली का बयान मामले की कराई जा रही जांच दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही।
