
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
ANPARA : अनियंत्रित डीजल टैंकर पलटा, तेल लूट की मची होड़। SONEBHADRA NEWS
सोनभद्र । डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित हो सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी ।
हादसे में टैंकर पलटने के बाद टैंकर में भरा डीजल सड़क पर बहा।
आस-पास व राहगीरों में बहते डीजल की लूट मची।
टैंकर मुगलसराय डिपो से अनपरा की ओर आ रही थी।
घटना के दौरान बाल बाल बचा टैंकर चालक।
अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित औड़ी-रेणुकूट मार्ग के बैरपान समीप की घटना।
