
Crime NewsFEATUREDउत्तर प्रदेशनोएडा/गौतम बुद्ध नगर
KYC के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार।
ब्रेकिंग न्यूज़ । नोएडा ।
अबतक करीब 20 करोड़ो रुपए की कर चुके है ठगी।
एयरटेल (Airtel) कंपनी के कस्टमर केयर (Customer care) के मैनेजर बनकर ठगते थे लोगों को।
केवाईसी (KYC) के नाम पर QUICK SUPPORT APPLICATION डाउनलोड कराकर, माध्यम से करते थे रुपए ट्रांसफर।
प्रदीप मण्डल व मानू बंसल मिलकर करते है इस ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का काम।
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस टीम (Noida Cyber Crime Police) को मिली बड़ी सफलता।
बीते 8 जुलाई 2021 को गाज़ियाबाद (Gaziabad) निवासी सुबीर शंकर के साथ हुई 2,12,967 रुपए की ठगी।
जांच के आधार पर इन दोनों को साइबर क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार।
नोएडा (Noida) के साइबर क्राइम पुलिस टीम ने दोनों को दिल्ली (Delhi) से किया गिरफ्तार।
इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने एक आईफोन (iPhone) सहित एक सैमसंग (Samsung) का मोबाइल किया बरामद।
