
चैत्र नवरात्रि/ज्वालामुखी मंदिर : सजने लगी दुकानें, मेला की तैयारी जोरों पर।
चैत्र नवरात्रि में आदि शक्ति पीठ मा ज्वालामुखी मंदिर समीप लगने वाले मेले की तैयारी जोरों पर है। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से मेला नहीं लग पाया था। इस बार मेला आयोजन का जिम्मा, मेला सेवा समिति गठन कर, आशीष चौबे को अध्यक्ष मनोनीत कर, दिया गया है।
प्रत्येक वर्ष का मेला नीलामी प्रक्रिया के बाद लगती थी, लेकिन इस बार मेला निशुल्क लग रहा है और मेले के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन करा रही है। दुद्धी एसडीएम प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में कुछ दिन पूर्व मेला आयोजन को लेकर एनटीपीसी गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद निशुल्क मेले के आयोजन पर सहमति बनी थी।
मेला आयोजन होने के निर्णय के बाद से क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल सुरक्षा बाबत आयोजन समिति व नगर के प्रबुद्धजनों के साथ दो बार बैठक कर चुके हैं। स्थानीय जनता में मेला लगने की बात को लेकर उत्साह है और व्यापारियों में मेले से होने वाली कमाई को लेकर खुशी का माहौल है।
मेला सेवा समिति दिन रात एक कर मेले के भव्य आयोजन के लिए जुटे हुए हैं। शुक्रवार को सुबह से मेला सेवा समिति के वालंटियर व्यापारियों को दुकान आवंटन व मेला क्षेत्र साफ सफाई में जूटे दिखे। भ्रष्टाचार रोकने के लिए मेला में दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जा रहा है।
