
एनसीएल की श्रीमती निधि सिन्हा को मिला सीएमए यंग आचीवर अवार्ड।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की प्रबन्धक (वित्त) श्रीमती निधि सिन्हा को दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंटस ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा कॉस्ट मैनेजमेंट (लागत प्रबंधन) के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आयोजित सम्मान समारोह में सीएमए यंग आचीवर अवार्ड से नवाजा गया। वाणिज्य और उद्योग, कपड़ा, खाद्य और उपभोक्ता मामले, भारत सरकार मंत्री पीयुष गोयल ने सुश्री सिन्हा को यह पुरस्कार प्रदान किया।
वर्तमान में श्रीमती सिन्हा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) में डेप्युटेशन पर बतौर उप-महाप्रबंधक (वित्त) तैनात हैं। गौरतलब है कि आईसीएआई लागत और प्रबंधन लेखा के क्षेत्र में देश का एक अग्रणी निकाय है | इस पुरस्कार के माध्यम से आईसीएआई, विभिन्न कंपनियों व व्यक्तियों के लागत प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी प्रयासों को मान्यता व सम्मान देने के साथ ही आगे और भी बेहतर करने की प्रेरणा देती है।
