
10 अप्रैल को देवसर में निकलेगा श्रीराम जानकी भव्य शोभायात्रा।
अनुरोध शुक्ला की रिपोर्ट।
सिंगरौली/देवसर- राम नवमी के अवसर पर देश के सभी हिस्सों में श्री राम जानकी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है और प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड देवसर द्वारा रामनवमी पर 10 अप्रैल 2022 को श्रीराम जानकी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
भव्य शोभायात्रा व वाहन रैली का आयोजन राम जानकी रथ के साथ किया गया है। जिसमें हिंदू समाज के सभी वर्ग एक साथ रैली में शामिल होंगे। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ देवसर ग्राउंड से समय दोपहर 2:00 बजे शुरू होकर चितरंगी चौराहा से समदा, ईटार, धनहा तिराहा, झखरावल से माड़ी तिराहा व खड़ौरा से कटौली मार्ग होते हुए जोगिनी तिराहा, जोगनी तिराहा से होते हुए चितरंगी तिराहा, चितरंगी तिराहा से होते हुए जियावन तिराहा तक ले जाया जायेगा।
वहीं जियावन तिराहे से शोभा यात्रा की वापसी होकर बलदेव चौराहा होते हुए शिवमंदिर में समापन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल प्रखंड देवसर ने सभी हिन्दू भाइयों से निवेदन बतौर आग्रह किया है कि आप सब ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुँचकर शोभायात्रा को सफल बनायें।