
कटनी-बिलासपुर मार्ग के रूपोंध रेलवे स्टेशन के समीप सीमेंट से लोड एक मालगाड़ी के 4 डब्बे अचानक बेपटरी हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रेलकर्मी पहुँच गए। बेपटरी हुए 4 डिब्बो को पटरी पर वापस लाने के कार्य मे जुट गए है।
मौके पर मौजूद रेलवे के सुपरवाइजर जेके सिंह ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब यह मालगाड़ी जेके प्लांट से व्हाइट सीमेंट लोड कर कानपुर के लिए रवाना हुई और जैसे ही मालगाड़ी कटनी-बिलासपुर मार्ग के रूपोंध रेलवे स्टेशन के समीप पहुँची, मालगाड़ी के चार डब्बे अचानक बेपटरी हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही रेल्वे के इंजीनियर व कर्मचारी मौके पर पहुँच गए और पटरियों का सुधार कार्य कर बेपटरी हुए डिब्बों को दोबारा पटरी में लाने का कार्य किया जा रहा है।
साथ ही इस पटरी से गुजरने वाली रेल गाड़ियों को बगल से बनी पटरियों से आवागमन कराया जा रहा है। सुपरवाइजर जे के सिंह ने बताया कि ग़नीमत रही कि इस हादसे में किसी भी के हताहत होने की ख़बर नही आई है।
