
Campus Breakingभारत
WHO : ओमीक्रान से 43% ज्यादा तेजी से फैलता है XE वैरिएंट।
देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन ताजा आंकड़ों में पांच राज्यों में कोविड-19 के शो में बढ़ोतरी के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी ताजा बयान में कहा गया है कि ओमीक्रान का एक नया वैरिएंट XE आया है, जो BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। इससे जाहिर होता है कि ओमीक्रान के मुकाबले 43% ज्यादा तेजी से यह संक्रमण फैलाएगा। XE वैरिएंट ओमीक्रान के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 को मिलकर बना है।
