
करीना कपूर (Kareena kapoor) ने अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को चेतावनी देते हुए कहा कि 4 बच्चों के बाद अब फिर से पिता बनने की सोचना भी मत। करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आदर्श कपल माने जाते हैं। ताजा जारी इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में खुलकर बात की और आश्चर्यचकित बातें बताई।
सैफ अली खान की करीना कपूर दूसरी पत्नी है और दोनों की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। इनकी लव स्टोरी की चर्चा हर जगह होती है। सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं। सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से 2 बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान है। दूसरी पत्नी करीना कपूर से दो बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। करीना कपूर ने बेरी प्लानिंग पर अपनी राय रखते हुए सैफ अली खान को पांचवें बच्चे के लिए चेतावनी दे दी है।
करीना कपूर इंटरव्यू अपनी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करते हुए एक किस्सा सुनाया, सैफ अली खान को हर दशक में एक बच्चा होता है। जैगुआर 20 के थे तब सारा हुई, 30 की उम्र में इब्राहिम जन्म लिए, 40 में तैमूर और 50 में जहांगीर का जन्म हुआ। इसलिए मैंने सिर्फ गुस्सा क्यों लगाया था ना सोचने की सलाह दी है।
