
“द कश्मीर फाइल्स” ने अमेरिका में भी लहराया परचम, 10 दिन में कमाए लाखों डॉलर।
1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता व अत्याचार की पृष्ठभूमि बयां करती निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” (The KASHMIR Files – Right to Justice) ने देश भर में धूम मचा रखी है। युवा वर्ग के साथ वरिष्ठ नागरिक भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर लंबी कतारों में लगे दिखते हैं। फिल्म रिलीज के साथ ही कमाई के नए-नए कीर्तिमान कायम कर रही है। अब फिल्म ने अमेरिका (America) में भी तहलका मचा दिया है और भारत (India) की तरह अमेरिका में भी इस फिल्म को दिखा रहे सिनेमाघरों की संख्या में चौगुना इजाफा देखने को मिल रहा है।

अमेरिका में हालिया रिलीज अंग्रेजी फिल्मों के मुकाबले “द कश्मीर फाइल्स” कमाई के मामले में आगे निकल रही है। फिल्म समीक्षकों द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के टॉप 10 फिल्मों में “द कश्मीर फाइल्स” ने इस सप्ताह जगह बना ली है। पहले वीकेंड पर ही तकरीबन $400000 की कमाई करके फिल्म ने सारे लोगों को अचंभित कर दिया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” ने इस साल कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और साल की सबसे चर्चित फिल्म बनकर उभरी है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का बवंडर ला दिया है। देश के हर हिस्से में हर कोई फिल्म को देख रहा है और दूसरे को देखने के लिए स्वयं प्रेरित कर रहा है।
