
Pakistan को India ने United Nation में Human Rights के सवाल पर जमकर लताड़ा।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) में मंगलवार को भारत ने अपने जवाब में पाकिस्तान को जमकर लता लगाई। भारत ने कहा कि विश्व पटल पर 2 देशों के मुद्दे को उठाने और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा में शामिल होने के पाकिस्तान के प्रयास कोई पहली बार नहीं हुए हैं। पाकिस्तान द्वारा हमेशा से अपनी गलतियों को छुपा कर आरोप को भारत पर मढने की महारत हासिल है। भारत ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को अपनी जमीन पर फलने फूलने का मौका देता है जिसके कारण वह अपनी नीतियों का खुद शिकार हो गया है।
पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए भारत ने कहा कि इस देश के आला नेताओं ने खुले मंच से स्वीकार किया है कि उनकी सेना और खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी समूह बनाए हैं और उन्हें अफगानिस्तान व जम्मू-कश्मीर में लड़ने के लिए तैयार किया है। इसके बाद भी यह भारत में मानव अधिकारों के सवाल पर टिप्पणी करने का दुस्साहस करते हैं। भारत ने कहा कि साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई है और साल 2016 का पठानकोट आतंकी हमले की ब्यावर था दुनिया को आज भी याद है।
