
सीएम योगी का बड़ा एक्शन, डीएम सोनभद्र हुए निलंबित, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने जारी किया बयान।
सोनभद्र के DM को सस्पेंड किया गया।
DM सोनभद्र टीके शिबू भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड।
खनन मामले में शिकायत पर सस्पेंड हुए डीएम।
भ्रष्टाचार की शिकायतों के मामले में जनप्रतिनिधियों ने की थी शिकायत।
विधानसभा चुनाव के समय लापरवाही का भी मामला आया है सामने।
Big Breaking…
DM सोनभद्र टीके शिबू सस्पेंड किए गए,
भ्रष्टाचार के मामले में DM सोनभद्र सस्पेंड,
खनन मामले में शिकायत पर डीएम सस्पेंड…
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सदर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने सोनभद्र डीएम के निलंबन पर जारी किया अपना बयान-
अवैध खनन रोकना, मंहगा पड़ा जिलाधिकारी सोनभद्र को, खनन माफिया और सफेदपोश का गठजोड़ फेविकोल से भी ज्यादा मजबूत है, वर्तमान सरकार में।
जिलाधिकारी ने अवैध खनन और अवैध परिवहन रोकने के लिए लगाई थी तीनों एसडीएम की ड्यूटी, जो उन रसूखदार खनन माफियाओं को रास नहीं आया, जो अवैध गिट्टी बालू की बिना परमिट की गाड़ियों को पास कराते है, करोड़ो का राजस्व भी चुराते हैं और समाजसेवी बनने का ढोंग करते हैं।
इन्हे सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों का संरक्षण भी प्राप्त है।
सूरज ढलते ही टोल प्लाजा लोढ़ी से मारकुंडी तक और बालू साइडों से चोपन पुल तक लग जाता है ट्रकों का मेला, वो भी बिना नंबर की गाडियों का जिससे अवैध परिवहन होता है।
इस खेल में आरटीओ के साथ-साथ खान विभाग के बड़े अधिकारी का रिश्तेदार भी शामिल है।
