
NCL KHADIA : 15 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
कोल इंडिया (COAL INDIA) की अनुषंगी कंपनी नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) की खड़िया क्षेत्र (NCL KHADIA AREA) में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित 15 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। सामाजिक निर्गत दायित्व (CSR) के तहत आयोजित इस शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एनसीएल खड़िया क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई विधाओं का नियमित रुप से अभ्यास करने को प्रोत्साहित किया।
मुख्य महाप्रबंधक राजीव कुमार ने टोक्यो ओलंपिक का जिक्र करते हुए महिला एथलीट एवं नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन से सीख लेते हुए बच्चों को अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य की दिशा में मेहनत करने को प्रेरित किया और आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं की निखारने के लिए 15 मई से “आरोहण” खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर परियोजना अधिकारी सीपी सिंह, कार्मिक स्टॉप अधिकारी एके टोप्पो, श्रमिक संघ प्रतिनिधि शैलेंद्र चौबे, अटल राम, एससी सिंह, आलोक पांडे, सीएसआर अधिकारी राजाराम यादव, कार्मिक प्रबंधक पानी पंकज पांडे, कार्मिक अधिकारी वेद प्रकाश सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
एनसीएल खड़िया क्षेत्र में दिनांक 16.03.2022 को 15 दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की थी जिसमें आस पास के ग्रामों अंबेडकर नगर, चिल्काटांड, निमियाटांड, हरदवां बस्ती आदि के लगभग 150 बच्चों को योग्य खेल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। चयन के पश्चात प्रशिक्षुओं को दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, फुटबाल इत्यादि खेलों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया और साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
गुरुवार को समापन समारोह मे उपस्थित 150 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ ही निःशुल्क ट्रैक-सूट, जर्सी, जूते, मोजे हैंडवाश इत्यादि भी दिया गया।गौरतलब है कि एनसीएल खड़िया क्षेत्र सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे के निर्माण, स्वास्थ्य, खेल कूद व पोषण के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है।
