
FEATUREDउत्तर प्रदेशफिरोजाबाद
लोडर मैक्स को कंटेनर ने रौंदा, 5 की मौत 1 घायल।
फिरोजाबाद । ब्रेकिंग ।
टूंडला टोल प्लाजा के समीप पंक्चर जुड़वा रही लोडर मैक्स को कंटेनर ने रौंदा, 5 की मौत 1 घायल।
जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी करने जा रहे थे सभी मैक्स सवार।
रास्ते में गाड़ी का टायर पंचर होने पर चौधरी ढाबा के सामने जुड़वा रहे थे पंक्चर।
हादसे के दौरान 4 लोगों की मौके पर ही मौत, जबकि पांचवें की आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत।
मरने वालों में दो की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, गंभीर रूप से घायल मैक्स मालिक का आगरा में चल रहा है उपचार।
हादसे में मरने वालों में पंक्चर जोड़ने वाला भी शामिल।
