
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
नदी में नहाने के दौरान पांच में से दो बच्चे डूबे, खोजबीन जारी।
सोनभद्र। बिग ब्रेकिंग...
नदी में नहाने के दौरान पांच में से दो बच्चे डूबे, खोजबीन जारी।

दो बच्चों की डूबने से परिजनों में मचा हड़कंप।
तीन बच्चों को बचाया गया।
जानकारी के मुताबिक बच्चे नदी में नहाने गए थे. तभी डूब गए.
स्थानीय लोग बच्चे की खोजबीन में जुट हुए है।
बताया जाता है कि चैनल में दो बच्चे नहाने गए.
नहाने के दौरान गहरे पानी और तेज बहाव के कारण दोनों बच्चे डूब गए।
अनपरा थाना क्षेत्र के डीबुलगंज डी प्लांट के पास रिहंद डैम के का मामला।
