
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
सदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे मिला भालू का शव।
सोनभद्र । ब्रेकिंग...
सदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला भालू का शव।
वन्य जीव विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आयी सामने।
मौके पर नहीं पहुँच सके हैं वन्य जीव विभाग के अधिकारी व कर्मचारी।
भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक में रखा गया है भालू की प्रजाति
इस अनुसूची में बाघ समेत ऐसे जानवरों को रखा गया है, जिनकी ख़तरे में है प्रजाति।
गुरमा वन रेंज क्षेत्र की बताई जा रही है घटना।
स्थानीय लोगों ने जताई आशंका अत्याधिक गर्मी के कारण पानी पीने के लिए रेलवे ट्रैक क्षेत्र में आया होगा भालू।
आस-पास के क्षेत्रों में मार्च महीने में ही देखने को मिल रही है पानी की भारी किल्लत।
चुर्क-चोपन रेलवे ट्रैक के खम्भा नं0 157 के पास पड़ा है भालू का शव।
