
सोमवार को रफ्तार का कहर मौत बनकर टूटा और मिर्जापुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में तीन की दर्दनाक मौत।
अहरौरा थाना क्षेत्र के बरबकेपुर गेट के पास मोटरसाइकल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत।
चुनार थाना क्षेत्र में मोटरसाइकल सवार दो व्यक्तियो की ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत।
मिर्जापुर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
