
आजम खान के करीबी सपा नेता को दबंगई पड़ी भारी, हुआ मुकदमा दर्ज।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी सपा नेता द्वारा नगर निगम अधिकारियों से अभद्रता और दबंगई भारी पड़ गई। जिले के 2 थानों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में बीते दिन नगर निगम की टीम द्वारा टैक्स वसूली को लेकर सपा नेता के दामाद का मकान सील करने को लेकर अपर नगर आयुक्त को गाली गलौज कर अभद्रता करने व धमकी देने और हाउस टैक्स के बकाए के चलते सील मकान में घुसने के आरोप में सपा नेता और उनके दामाद बेटी समधी सहित आदि लोगों के खिलाफ मुरादाबाद के दो अलग-अलग थाने कोतवाली कटघर और सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम की टीम हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूली को लेकर पहुंची थी। जहां पर नगर निगम की टीम ने आजम खान के करीबी सपा नेता युसूफ मलिक के दामाद के यहां 23 लाख रुपए के बकाया के चलते मकान को सील कर दिया था। जिसका सपा नेता युसूफ मलिक ने विरोध किया था और नगर निगम पर आरोप लगाया था कि नगर निगम ने बिना वजह मकान को सील कर दिया है। मकान का हाउस टैक्स और वाटर टैक्स सब जमा है।
अपर नगर आयुक्त के साथ भी काफी अभद्रता की थी और अपर नगर आयुक्त ने आरोप लगाया था कि उनको धमकी दी गई है, उनके साथ अभद्रता की गई है। जिसको लेकर आज मुरादाबाद के कटघर कोतवाली में हाउस टैक्स के बकाए के चलते सील हुए मकान में घुसने के आरोप में आजम खान के करीबी सपा नेता युसूफ मलिक की बेटी वजीहा व दामाद दानियाल सहित समधी जमाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर निगम के कर अधीक्षक राजीव लोचब पाठक ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सपा नेता के दामाद दानियाल को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तो वहीं अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता पर गाली गलौज करने व धमकी देने के आरोप में मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी एवं अपर नगर आयुक्त ने सपा नेता पर मकान में सील लगाने पर आक्रोशित होकर अभद्रता करने का आरोप लगाया था।

जिसको लेकर थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने सपा नेता युसूफ मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। तो वहीं इस संबंध में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि कल थाना कटघर क्षेत्र में नगर निगम की टीम के द्वारा एक आवास को सील किया गया था और जैसा कि बताया गया कि सील को खोल कर उसके अंदर कोई प्रवेश कर गया था। जिसके संबंध में थाना कटघर पर एक अभियोग पंजीकृत हुआ है। मकान स्वामी और उसके परिवार के विरुद्ध। ऐसा बताया गया कि उसी प्रकरण के संबंध में यह युसूफ मलिक नाम के व्यक्ति है, जो नगर निगम के कार्यालय गए थे, वहां उन्होंने अपर नगर आयुक्त के साथ अभद्रता की, जिस के संबंध में थाना सिविल लाइन में भी अभियोग पंजीकृत किया गया है।
