
उत्तर प्रदेशशिक्षासोनभद्र
एनएसएस अंतर्गत “स्कूल चलें हम” रैली निकाली गई।
आदिवासी अंचल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल के लिए प्रेरित करने हेतु अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुभाष चंद्र चौहान व डॉ अभय शंकर द्विवेदी के नेतृत्व में “स्कूल चलें हम” रैली निकालकर ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागृत किया गया। रैली निकालकर ग्रामीणों को संदेश दिया गया कि अपना विकास व अधिकार के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज अनपरा के राष्ट्रीय योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन आदिवासी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत करने के लिए रैली निकाली गई और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज श्रीवास्तव ने बच्चों को उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कुमार यादव, शरद कुमार, डॉक्टर नीलकंठ मिश्रा, डॉक्टर अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
