
Crime NewsFEATUREDउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
ट्रक के सीट में छुपाकर पंजाब जा रही एक करोड़ की अफ़ीम पुलिस ने पकड़ा।
शाहजहांपुर । ब्रेकिंग ।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत शाहजहांपुर के कटरा थाना पुलिस ने तीन तस्करों को 1 किलो अफीम जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए है, दबिश देकर पकड़ा और आरोपियों को एनपीडीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया।
शाहजहाँपुर के थाना कटरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को कटरा-तिलहर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक किलो फ़ाइन क़्वालिटी की अफ़ीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये है। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वह लोग ट्रक की सीट के नीचे अफीफ को छुपाकर पंजाब ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
