
किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की मिली धमकी।
मुजफ्फरनगर । ब्रेकिंग ।
किसान नेता राकेश टिकैत को अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दिया। फोन पर गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी मिली। राकेश टिकैत का आरोप की पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइंस थाने में टिकैत में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस जांच करने के लिए टिकैत के घर पहुंची है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की खबर में प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात राकेश टिकैत के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया था। उनका फोन नितिन शर्मा ने उठाया तो कॉलर ने राकेश टिकैत को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
मुजफ्फरनगर किसान नेता राकेश टिकैत को मारने की धमकी,
फोन कॉल से दी अज्ञात व्यक्ति ने टिकैत को मारने की धमकी,
फोन पर गाली देने के बाद टिकैत को काटने की दी गई धमकी,

टिकैत का आरोप तहरीर के बाद भी नहीं होती कार्यवाई,
टिकैत को धमकी के बाद पुलिस पहुंची टिकैत के आवास,
किसान नेता राकेश टिकैत ने सिविल लाइन थाने में दी तहरीर।
किसान नेता राकेश टिकैत के सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने कौशांबी थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
