
बिजली बिल वसूलते दो ठग गिरफ्तार, क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी बनकर कर रहे थे वसूली।
फर्जी विद्युत कर्मचारी बनकर क्षेत्र में बिजली बिल वसूलते दो ठग गिरफ्तार किए गए हैं। यूपी के शाहजहांपुर में अपने आप को विद्युत कर्मचारी बता कर उपभोक्ताओं के मीटर चेक करने के दौरान ठगी करने वाले दो शातिर ठगोँ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपी पहले संविदा पर ठेकेदार के अंडर में बिजली विभाग में ही काम किया करते थे । और अब गरीब जनता को लगा रहे थे चूना। गिरफ्तार किए गए शातिर ठगों का 1 साथी मौके से फरार हो गया जबकि दो गिरफ्तार किये गए ठगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दरअसल शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला सरायंकाइयां निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी कि तीन व्यक्ति अपने आपको विद्युत विभाग का कर्मचारी बताकर घरों में लगे बिजली मीटरों की चेकिंग कर उनमें गड़बड़ी बताकर रुपयों की ठगी कर रहे हैं।
थाना रामचंद्र मिशन के प्रभारी रवि कुमार द्वारा तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर ठगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा मीटर चेक करते समय दो अभियुक्त देव प्रकाश और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से बिजली की रिपेयरिंग में काम आने वाले प्लास और पेचकस आदि औजार भी बरामद हुए हैं। फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है । जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
